SSC CHSL
एक छात्र के पास परीक्षा की तैयारी करने का बहुत भार होता है इसलिए Math Square आपको updated SSC CHSL Exam Pattern और Syllabus की पूरी information देगा ताकि आप अपना पूरा ध्यान परीक्षा की तैयारी में लगा सके
SSC CHSL Exam Pattern
SSC CHSL का पाठ्यक्रम जानने से पहले आपको CHSL Exam के प्रतिरूप का ज्ञान होना बेहद जरूरी है क्योकि आपको यह पता होना अति आवश्यक है की SSC CHSL परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है|
कर्मचारी चयन आयोग तीन चरण में SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) की परीक्षा का आयोजन करती है
Tier -1 में आपके Objective Multiple Choice Question होंगे
Tier-2 Descriptive Paper होगा और
Tier-3 computer प्रवीणता परीक्षा है।
Tier | परीक्षा का प्रकार | परीक्षा का तरीका |
Tier -1 | Objective Multiple Choice type | Computer based (online) |
Tier-2 | Descriptive Paper English अथवा Hindi | पेन और पेपर आधारित परीक्षा (offline) |
Tier-3 | Data entry speed test/tying test | Computer Based |
उम्मीदवार को SSC CHSL Exam द्वारा सरकारी कार्यालयों में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए इन तीनो Tiers को पास करना होगा तो चलिए एसएससी सीएचएसएल की भर्ती के इन सभी चरणों के परीक्षा पैटर्न पर एक-एक करके नजर डालते है ।
SSC CHSL Exam Pattern Tier-I
SSC CHSL Tier-1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी | CHSL Tier-1 प्रश्न पत्र को चार भागो में विभाजित किया गया है जिसमे कुल मिला कर आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice
Questions) परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जायेंगे वंही आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट दिए जायेगे |
SSC CHSL Tier-I की परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 60 मिनट का समय दिया जायेगा | PWD श्रेणी (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) से सम्बंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 80 मिनट है।
भाग | विषय | प्रश्नो की संख्या | marks | Time duration |
A | General intelligence and Reasoning | 25 | 50 | |
B | Quantitative Aptitude | 25 | 50 | |
C | General Awareness | 25 | 50 | |
D | English Language (Basic) | 25 | 50 | |
Total | 100 | 200 | 60 minutes |
SSC सीएचएसएल Tier-I प्रश्न पत्र भाग A, B, और C अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में आयोजित किये जाते है
SSC CHSL Exam Pattern Tier-II
केवल वही उम्मीदवार SSC CHSL Tier-2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते है जिन्होंने टियर-1 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है
एसएससी सीएचएसएल टियर-II परीक्षा एक वर्णनात्मक पेपर/descriptive paper है जिसे offline आयोजित किया जाता है मतलब की आपको इस परीक्षा को पूरा करने के लिए पेन और पेपर का उपयोग करना पड़ेगा जैसा की आपने अपने स्कूल बोर्ड की परीक्षाओ को दिया है
Descriptive paper में आपको एक निबंध और एक पत्र /आवेदन लिखना होगा|
SSC CHSL Tier-2 की परीक्षा दो भाषाओँ में होती है हिंदी और English आपको इनमे से किसी एक भाषा को चुनना होगा इस परीक्षा में बैठने से पहले हिंदी और अंग्रेजी के आलावा अभ्यर्थी किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं कर सकते हैं ।
Note: अगर आप आधा paper हिंदी में और आधा English में लिखते हैं तो उस परिस्थिति में आपका पेपर मान्य नहीं होगा आपने SSC CHSL Application Form भरते समय जिस भाषा को चुना था SSC CHSL Tier 2 Exam के लिए आपको उसी भाषा में पूरा पेपर लिखना होगा|
SSC CHSL Tier- 2 की परीक्षा 100 अंको की होती है जिसे पूरा करने के लिए आपको मात्र 60 मिनट का समय दिया जाता है | वही शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए ) को 80 मिंट का समय दिया जाता हैं ।
विषय | Total marks | कुल समय अवधि |
अंग्रेजी अथवा हिंदी में Descriptive type paper | 100 | 1 hour |
आपको यह ध्यान रखना चहिये की SSC CHSL की Tier-2 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको कम से कम 33% अंक प्राप्त करने है |
Descriptive paper का न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक 33% है, बांकी कट ऑफ पर निर्भर करता है यह ज्यादा भी हो सकता है ।
SSC CHSL Exam Pattern Tier-III
केवल उन्ही अभ्यर्थियों को SSC CHSL Tier-III Exam के कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Tier-1) और वर्णात्मक पेपर (Tier-2) कम से कम न्यूनतम योग्यता अकं सुरक्षित किये हैं |
SSC CHSL Tier-III Exam में दो तरह के परीक्षण शामिल है:
1. Speed Test (DEST)
2. Typing Test
कोनसा परीक्षण किस उम्मीदवार को देना हैं इस बात पर निर्भर करता है के उम्मीदवार SSC CHSL में किस पद के लए आवेदन कर रहा है|
Speed Test (DEST)
DEST उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने Data Entry Operator (DEO) पोस्ट के liye आवेदन किया है|इस परीक्षा में उम्मीदवारों की उनकी data entry करने की speed का परीक्षण किया जाएगा। टेस्ट की अवधि 15 मिनट होगी| PwD श्रेणी से संवधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 35 मिनट है।अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर पर 8,000 key depressions प्रति घंटे की data entry करने की speed होनी चाहिए मतलब के आपको इस Test को qualify करने के लिए अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर 15 मिनट के निर्धारित समय में 2000 शव्दो का लिखना आवश्यक है।
हांलांकि अगर आप, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक/ Comptroller and Auditor General of India (C&AG) के कार्यालय में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन कर रहे है तब आपके पास कम से कम 15,000 key depressions प्रति घंटे की data entry करने की speed होनी चाहिए।
Typing Test
यह Typing Test उन अभ्यर्धियो को देना अनिवार्य है जिन्होंने Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)/Postal Assistant/ Sorting Assistant पोस्ट के लए आवेदन किया है|
Typing Test अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में आयोजित की जाती है, आपको किसी एक भाषा का चयन करना होता है| सीएचएसएल आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को Typing Test के लिए अपनी पसंद की किसी एक भाषा को इंगित करना होता है|
english माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए Typing Speed qualify करने के लिए 35 words प्रति मिनट (35wpm) की टायपिंग गति चाहिए।
हिंदी माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को Typing Speed test qualify करने के लिए 30 words प्रति मिनट (30wpm) की टायपिंग speed चाहिए। टेस्ट की अवधि 10 मिनट होगी| PwD श्रेणी से सम्बंधित के लए आवंटित समय 30 मिनट है।
SSC CHSL Tier-3 के अकं आपके final result में जुड़ के नहीं आते यह एक qualifying exam है| सफल उम्मीदवारी की final list टीयर-1 और टीयर 2 में प्राप्त कुल स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाएगी ।
SSC CHSL Exam सिलेबस
आपको SSC CHSL परीक्षा के विषय के बारे में SSC CHSL exam pattern के ऊपर section में मालूम चल ही गया होगा| अब हम SSC CHSL exam के हर एक Tier के सभी विषय के बारे में detail में जानते है के प्रश्न किस -किस टॉपिक से पूछे जाते है | तो चलिए जानते है
SSC CHSL Syllabus Tier-I
एसएससी सीएचएसएल Tier-I परीक्षा में 4 भाग है – General Intelligence और Reasoning, Quantitative Aptitude, सामान्य जागरूकता , और इंग्लिश
General Intelligence और Reasoning
इस भाग का उद्देश्य अभ्यर्थियों की सोचने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता परिक्षण करना है। पछू गए प्रश्न verbal और non-verbal दोनो तरह के हो सकते है |
इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्न लिखित टॉपिक से होंगे:
Classification/ वर्गीकरण (Figural, Semantic, Symbolic,Number इत्यादि), Series/श्रृंखला (Arithmetic Number,Semantic, Number, non-Verbal इत्यादि), Analogy (Figural,Semantic, Symbolic, Number इत्यादि), समानताएं और मतभेद,space visualization, spatial orientation, समस्या निवारण और विश्लेषण , Judgment, decision making, pattern- folding, Seating Arrangement Emotional Intelligence, Social Intelligence, Puzzle, visual memory, problem-solving, शब्द निर्माण , numerical operations, symbolic operations, discrimination, Observation, रक्त संबंध, arithmetical reasoning and figural classification, coding-decoding, drawing inferences, critical thinking, syllogistic reasoning, address matching, date & city matching, matrix, statement conclusion, embedded figures, Venn diagrams इत्यादि
Quantitative Aptitude
यह अनुभाग आपके गणतीय कौशल का परीक्षण करेगा ताकि यह पता लग सके के आप संख्याओं के साथ कितने अच्छे है और आप उनका उचित उपयोग कैसे करते है |
इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:
साधारण व्याज और चक्रवृद्धि व्याज , Trigonometry, Degree & Radian Measures, Standard Identities, Complementary Angles, Heights & Distances, Histogram, संख्याओं के बीच संबंध, Frequency Polygon, Bar Diagram & Pie Chart, Circles और इसके chord, प्रतिशत , Ratio & Proportion, square root , औसत , लाभ और हानि , छूट, Partnership Business, Tangents, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere, दो या दो से अधिक circles में आम स्पर्श रेखा , Geometry and Mensuration, Triangle, चतुर्भुज , उचाई और दूरी , नियमित बहुभुज , सर्कल , Right Prism, Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with Triangular/Square Base, Mixture & Alligation, समय और दूरी ,फ्रैक्शन और दशमलव, समय और कार्य , Basic Algebraic Identities, रैखिक ग्राफिक समीकरण, त्रिकोण और इसकी विभिन्न प्रकार के केंद्र , त्रिभुजों की संगठना और समानता, इत्यादि
General Awareness
इस भाग के प्रश्नो का लक्ष्य उम्मीदवारों के आस-पास के माहौल, वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा। SSC CHSL Tier-1 Exam के इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे :
भारतीय इतिहास और संस्कृति , पर्यावरण ,भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में , वैज्ञानिक अनुसन्धान , पुस्तकों और लेखक , अर्थव्यवस्था , राजनीती , जीवविज्ञान , रसायन शास्त्र , भौतिकी ,Current Affairs, खेल, People in News, भारतीय संविधान , महत्वपूर्ण तिथियां इत्यदि।
English Language
यह section उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा में सही वीकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, बुनियादी समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परीक्षण करता है।इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे :
Synonyms & Antonyms, Shuffling of Sentence parts,Shuffling of Sentences in a passage, One Word Substitution, Sentence Completion, Sentence improvement, Spelling Test, Reading comprehension, Spotting Errors, Fill in the Blanks, Active & Passive Voice, Verbs, Cloze Passage, Comprehension Passage, Idioms & Phrases, Spellings/ Detecting mis-spelt words, Conversion
into Direct/ Indirect narration etc.
SSC CHSL Tier 2 Syllabus
SSC CHSL Tier 2 Exam एक पेन और पेपर आधारित परीक्षा है जिसमे उमीदवार को एक Essay और एक Letter/Application लिखने के लिए दिया जाता है|
इस परीक्षा द्वारा उमीदवार की भाषा कुशलता, व्याकरण ज्ञान , शब्दावली उपयोग और लेखन कौशल का परीक्षण अंग्रेजी अथवा हिंदी में किया जाता है ।
उम्मीदवार को एक घंटे की अवधि में 200 से 250 शब्द का इस्तेमाल करके एक निबंध और लगभग 150-200 सब्द का एक पत्र/आवेदन लिखना होगा|
SSC CHSL Syllabus Tier-III
यह SSC CHSL Exam का Tier-3 section उम्मीदवार के computer में Typing करने की speed को test करने के लिए बनाया गया है| इसके लिए आपको निरंतर अभ्यास की जरूरत होगी अपनी typing speed को बढ़ाने के लिए और SSC CHSL Tier-III की परीक्षा को qualify करने के
लिए |