Details

MP JAIL POLICE


MP Jail Prahari Recruitment 2020 :

 

उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी न्यूज़ है जो MP JAIL PRAHARI  की तैयारी कर रहे है. MP Jail Prahari Recruitment 2020   आवेदन करने के इच्छुक आवेदक अंतिम तिथि (Last Date) से पहले विभाग को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन से पहले MP Jail Prahari Notification 2020 जरूर पढ़ ले तभी आवेदन करें | विभाग ने विभिन्न पदों के लिए  नोटिफिकेशन जारी किया है | MP Jail Prahari Online Form 2020 की सीधी लिंक निचे दी गयी है | जो ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इस में MP Jail Prahari Bharti 2020 सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है ! साथ ही रिक्ति मापदंड जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | भर्ती सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर बने रहें | ताकि आपको समय पर MP Jail Prahari Latest News मिलती रहें |

Exam fees

केटेगरी
फीस 
 सामान्य वर्ग (General) 500 /- रूपये
 पिछड़ा वर्ग (OBC) 250/- रूपये
 अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) 250/- रूपये

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

MPPEB Jail Prahari Bharti 2020 में आवेदक को 10वी/12वी उत्तीर्ण होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा ! शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी कृपया विभाग द्वारा MP Jail Prahari Notification देखें

 आयु सीमा (Age Limit) 

MP Vyapam Jail Prahari Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 21 वर्ष से 28वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग द्वारा जारी MP जेल प्रहरी ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ।आयु छूट मध्य प्रदेश सरकार के नियमों और विनियमों के अनुसार लागू है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

MP Jail Dipartment Vacancy 2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा ,फिजिकल टेस्ट,मेडिकल टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन होगा।

प्रथम चरण : ऑनलाइन परीक्षा

द्वितीय चरण : फिजिकल टेस्ट

तृतीय चरण : मेडिकल टेस्ट

चतुर्थ चरण : दस्तावेज सत्यापन

महत्वपूर्ण तिथियां

 आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि27 जुलाई 2020 
 आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2020

 आवेदन में संशोधन करने की तिथि  15 अगस्त 2020


MP जेल प्रहरी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट @ peb.mp.gov.in पर जाना होगा |

फिर आपको स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी।

उसके बाद उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण नोटिस पर जाएं।

MP Jail Prahari Notification 2020 पढ़ने के बाद ऑनलाइन फॉर्म सेक्शन में जाएं।

अब आपको MP Jail Prahari Online Form 2020 पर क्लिक करना होगा | सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक निचे दी गयी है |

उसके बाद सभी मांगे गए विवरण दर्ज करें जो महत्वपूर्ण है।

सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद अगले सबमिट बटन पर क्लिक करना  है।

इसके बाद आप उचित माध्यम से फीस का भुगतान करें |

भविष्य के लिए अपना आवेदन पत्र का प्रिंट संभाल कर रखें |


 Jail Prahari Syllabus 2020

MP व्यापम परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्नो पर आधारित होगी | Madhya Pradesh Jail Prahari Syllabus 2020 में सभी विषयो की तैयारी आप निचे दिए गए विषयों के आधार पर करें |  MP व्यापम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन  रहेंगे , जिसमे से एक उत्तर सही रहेगा तथा इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है | आप अच्छे से पढाई कर के यह परीक्षा आसानी से पास हो सकते है |

 इनमे  सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी,  गणित , सामान्य ज्ञानमध्यप्रदेश  की सामान्य जानकारी  संबधित पूछा जायेगा |

MP जेल प्रहरी सिलेबस 2020

 भाग – 1सामान्य ज्ञान 
 भाग – 2 हिंदी
 भाग – 3 अंग्रेजी
 भाग – 4 गणित
 भाग – 5 सामान्य विज्ञानं

 कुल 100 अंक

MP Jail Prahari Exam Pattern 2019 के महत्वपूर्ण भाग इस प्रकार है |

हम एक-एक  भाग के बारे में चर्चा करेंगे |

भाग – 1

सामान्य ज्ञान :- 

General Knowledge  

वातावरण Environment

प्राणि विज्ञान Zoology

प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक Famous Books & Authors

जेल स्पति विज्ञान Botany

बेसिक कंप्यूटर Basic CoRajasthanuter

भारतीय संस्कृति Indian Culture

भूगोल Geography

रसायन विज्ञान Chemistry

भारतीय संसद Indian Parliament

बेसिक जी.के. Basic GK

खेल Sports

पुस्तकें (Books)

इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार History, Culture, Traditions & Festivals

मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी

मध्यप्रदेश का विकास

मध्यप्रदेश की संस्कृति, आदि

भारतीय राजनीति Indian Politics

भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy

भारतीय इतिहास Indian History

भौतिक विज्ञान Physics

विश्व में आविष्कार Inventions in the World

वैज्ञानिक प्रगति विकास (Scientific progress development)

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (National & International Awards)

खेल-एथलीट जैसे आवश्यक ज्ञान (Sports-Athlete such as essential knowledge)

 

भाग – 2

हिंदी (Hindi)

अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप

विलोमार्थी शब्द

समानार्थी व पर्यायवाची शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ

संधि विच्छेद

क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

रचना एवं रचयिता

वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों  के शब्द  रूप

शब्दों के स्त्रीलिंग

बहुवचन

किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन

मुहावरा व उनका अर्थ

 

भाग – 3

अंग्रेजी :- 

व्याकरण (Grammar)

गलतीयों का सुधार (Error Correction)

मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases)

शब्दावली (Vocabulary)

काल (Tenses)

रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)

सामग्री (Articles)

क्रिया (Verb)

वाक्य व्यवस्था (Sentence Rearrangement)

अनदेखी मार्ग (Unseen Passages)

विलोम शब्द (Antonyms)

समानार्थक शब्द (Synonyms)

विलोम शब्द (Antonyms)

विषय क्रिया समझौता (Subject-Verb Agreement)

इत्यादि

 

भाग – 4 : – 

गणित :- Mathematics Syllabus 2019 MP PEB

बुनियादी अंकगणितीय संचालन (Basic arithmetical operations)

संख्याओं के बीच संबंध (The relationship between Numbers)

अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)

प्रतिशत (Percentages)

ब्याज (Interest)

छूट (Discount)

औसत (Averages)

निर्णय (Judgment)

संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)

समय और काम (Time and Work)

अंतरिक्ष दृश्य (Space Visualization)

अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)

निर्णय लेना (Decision Making)

लाभ और हानि (Profit and Loss)

टेबल्स और रेखांकन का उपयोग (Use of Tables and Graphs)

त्रिकोणमिति (Trigonometry)

ज्यामिति (Geometry)

दशमलव और अंश (Decimals and Fractions)

गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)

समस्या को सुलझाना (Problem Solving)

समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)

नंबर सिस्टम (Number Systems)

क्षेत्रमिति (Mensuration)

अनुपात और समय (Ratio and Time)

उपमा (Analogies)

विश्लेषण (Analysis)

मौखिक और चित्रा वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)

समय और दूरी (Time and Distance)

अंकगणित (Arithmetic)

बीजगणित (Algebr)

आंकड़े (Statistics)

 

भाग – 5

विज्ञान :- 

सामाजिक विज्ञान (Social science)

व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)

अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)

पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)

भौतिक विज्ञान (Physics)

रसायन विज्ञान( Chemistry)

जीवविज्ञान (Biology)

mp jail police की अच्छे से तैयारी करने के लिए हमारे youtube channel को सब्स्क्राइब करे और फ्री live class attend करे | लाइव क्लास के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

Math Square by brajesh sir

https://www.youtube.com/channel/UCcx4AcKi2n8wxZxb34WDokg

jail prahari के notes के लिए click करे

jail prahari की video class के लिए click करे

MP Jail prahari free mock test

Testimonial